Biography

Author Picture

सोनाली

फ्लाइट लिएउतनान्त सोनाली शिरपूरकर बडकस जो की भारतीय वायु सेना में ६ साल तक तकनिकी क्षेत्र में कार्यरत थी इनका यह पहला कहानी संकलन है। आपको बचपन से ही कहानी लिखने का शौक है । इस किताब में प्रकाशित कहानियां हालांकि मनघडंत है पर समाज की बदलती सोच का समावेश कर हर कहानी को एक नया मोड़ दिया है जो की आपको रोमांचित कर जायेगा ।प्रस्तुत है जीवन के यह खट्टे मीठे अनुभव । आशा है आपको भी पसंद आएंगे।