Look Inside

कामाल चौधुरी की कविताएं

कामाल चौधरी ने गुरुदेव रबींद्रनाथ टैगोर और महाकवि नज़रुल से प्रेम किया है और बंगलादेश के मुक्ति-संग्राम के आल्हाद और अवसाद को जिया है। उनकी कविताओं का कथ्य और शिल्प हमारे देश के नई कविता आंदोलन जैसा लगता है, लेकिन उनमें आत्मनिर्वासन, अकेलापन, अजनबीपन, घुटन, कुंठा, निराशा, संत्रास, सड़न, बदबू जैसी क्षणजीवी नकारात्मक आधुनिक भावबोध की प्रवृत्तियां नहीं हैं। वे सकारात्मक आधुनिक भावबोध के कवि हैं। उनका सौंदर्यबोध ज़मीन पर सीधे खड़े रहकर क्षितिज देखता है और मानता है कि इंसान कभी अकेला नहीं होता। अजनबी नहीं होता। उसके जीवन में सड़न, घुटन, निराशा नहीं होती। बशर्ते हम इतिहास में बहाए गए ख़ून से सनी लाइनों के ख़तों को पढ़ना सीख लें। वे मानते हैं कि समाज, संसार, लड़ाइयां और राष्ट्रसंघ द्वारा पोषित हथियारों के गोदाम हमारे बाजू में राहत की पट्टी नहीं, नफ़रत के घाव बांधते हैं। ज़िंदगी एक टुकड़ा लकड़ी के क्रैच पर घिसटती है, इसलिए वे बार-बार अपनी स्वयं की महत्ता पहचानने का आह्वान करते हैं और बताते हैं कि मेहनती पसीने की खुशबू हमारी मृगनाभि सुगंध है। पसीने की खुशबू से ज़्यादा बेहतर खुशबू संसार में नहीं है। उनकी कविता अवसादग्रस्त मानव का संबल बनती है। इंसानियत के सशक्तिकरण के लिए वे अपनी कविता से ‘चंद बेख़ौफ़ मज़दूर’ लेने का प्रस्ताव रखते हैं। सलाह देते हैं कि ‘गाने गाओ नजरुल के, एक बार गाने गा कर तो देखो।‘
कुल मिलाकर प्रगतिशील काव्यांदोलन और बांग्ला साहित्य की विकसित चेतना की सुदृढ़ परंपरा के साथ वे अपनी कविताओं में आज के समाज को दलदली अंधेरे से निकालने की कोशिश करते हैं। खरा बोलने के अपने ख़तरे हैं, फिर भी बोलना तो होगा ही, वे कहते हैं ‘अगर मैं बोलूं तो हड्डियों में होता है शहंशाही दर्द।‘ अब ये शहंशाही दर्द क्या है, इसे अगर आप जानना चाहते हैं तो इन कविताओं से गुज़रिए, पढ़िए, क्योंकि अगर आप इनसे रूबरू नहीं हुए तो ये बीच में से उठकर किसी रिफ्यूजी गली में घर ढूंढने के लिए नींद में चली जाएंगी।

299.00

SKU: 5874110007-1-1-1-1-1 Category:
कामाल चौधरी ने गुरुदेव रबींद्रनाथ टैगोर और महाकवि नज़रुल से प्रेम किया है और बंगलादेश के मुक्ति-संग्राम के आल्हाद और अवसाद को जिया है। उनकी कविताओं का कथ्य और शिल्प हमारे देश के नई कविता आंदोलन जैसा लगता है, लेकिन उनमें आत्मनिर्वासन, अकेलापन, अजनबीपन, घुटन, कुंठा, निराशा, संत्रास, सड़न, बदबू जैसी क्षणजीवी नकारात्मक आधुनिक भावबोध की प्रवृत्तियां नहीं हैं। वे सकारात्मक आधुनिक भावबोध के कवि हैं। उनका सौंदर्यबोध ज़मीन पर सीधे खड़े रहकर क्षितिज देखता है और मानता है कि इंसान कभी अकेला नहीं होता। अजनबी नहीं होता। उसके जीवन में सड़न, घुटन, निराशा नहीं होती। बशर्ते हम इतिहास में बहाए गए ख़ून से सनी लाइनों के ख़तों को पढ़ना सीख लें। वे मानते हैं कि समाज, संसार, लड़ाइयां और राष्ट्रसंघ द्वारा पोषित हथियारों के गोदाम हमारे बाजू में राहत की पट्टी नहीं, नफ़रत के घाव बांधते हैं। ज़िंदगी एक टुकड़ा लकड़ी के क्रैच पर घिसटती है, इसलिए वे बार-बार अपनी स्वयं की महत्ता पहचानने का आह्वान करते हैं और बताते हैं कि मेहनती पसीने की खुशबू हमारी मृगनाभि सुगंध है। पसीने की खुशबू से ज़्यादा बेहतर खुशबू संसार में नहीं है। उनकी कविता अवसादग्रस्त मानव का संबल बनती है। इंसानियत के सशक्तिकरण के लिए वे अपनी कविता से ‘चंद बेख़ौफ़ मज़दूर’ लेने का प्रस्ताव रखते हैं। सलाह देते हैं कि ‘गाने गाओ नजरुल के, एक बार गाने गा कर तो देखो।‘
कुल मिलाकर प्रगतिशील काव्यांदोलन और बांग्ला साहित्य की विकसित चेतना की सुदृढ़ परंपरा के साथ वे अपनी कविताओं में आज के समाज को दलदली अंधेरे से निकालने की कोशिश करते हैं। खरा बोलने के अपने ख़तरे हैं, फिर भी बोलना तो होगा ही, वे कहते हैं ‘अगर मैं बोलूं तो हड्डियों में होता है शहंशाही दर्द।‘ अब ये शहंशाही दर्द क्या है, इसे अगर आप जानना चाहते हैं तो इन कविताओं से गुज़रिए, पढ़िए, क्योंकि अगर आप इनसे रूबरू नहीं हुए तो ये बीच में से उठकर किसी रिफ्यूजी गली में घर ढूंढने के लिए नींद में चली जाएंगी।

You may also like…

Add to basket

The Anchored Boat

355.00
Quick View
Add to basket

Internal Colloquies- Bengali

95.00
Quick View